
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बीएसई को बताया है कि कंपनी कुल 300 करोड़ रुपये मूल्य के सुरक्षित प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करेगी।
कंपनी का निदेशक मंडल 25 मई को इस संबंध में बैठक करेगा।
बीएसई में शुक्रवार को टाटा मोटर्स का शेयर 3.15 रुपये या 0.81% की गिरावट के साथ 384.55 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबार के दौरान यह 392.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 383.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 516.90 रुपये और निचला स्तर 266.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन 21 मई 2016)
Add comment