वित्त वर्ष 2015-16 के अंत में कल्याणी स्टील्स का लाभ 21.15% बढ़ कर 29.09 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले कारोबारी साल में कंपनी को 24.01 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 377.76 करोड़ रुपये के मुकाबले 2.38% घट 368.76 करोड़ रुपये गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 83.31 करोड़ रुपये के मुकाबले 36.32% बढ़ कर 113.57 करोड़ रुपये हो गया है। इस समय कंपनी की आय 1,225.99 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.81% घट कर 1,179.18 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में कल्याणी स्टील्स के शेयर आज मंगलवार को 160 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 168.50 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 158.65 रुपये तक फिसला। अंत में यह 3.75 रुपये या 2.34% की बढ़त के साथ 163.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 मई 2016)
Add comment