सिटी केबल नेटवर्क (Siti Cable Network) को पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के 34.12 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में 24.06 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
साथ ही कंपनी के वार्षिक घाटे में कमी आयी है। कंपनी वित्त वर्ष 2015-16 में 1.71 करोड़ रुपये के घाटे में रही, जबकि कंपनी को पिछले वर्ष 109.09 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। साथ ही वार्षिक आधार पर कंपनी की आय में भी 31.23% की बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 2015-16 में सिटी केबल की आय 1,188.91 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वर्ष में 905.92 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में सिटी केबल का शेयर बुधवार के 38.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 39.20 रुपये खुला है। करीब साढ़े 10 बजे यह बिना बढ़त या गिरावट के 38.05 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 मई 2016)
Add comment