वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में लार्सन ऐंड टूब्रो (एलटी) का लाभ 23.22% बढ़ कर 2539.14 करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी को 2060.65 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय 19,538.05 करोड़ रुपये से 11.56% बढ़ कर 21,797.98 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 5056.18 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.80% बढ़ कर 5,311.46 करोड़ रुपये हो गयी है। इस समान अवधि में कंपनी की आय 59,300.78 करोड़ रुपये से 4.86% बढ़ कर 62,185.58 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में एलटी के शेयर आज गुरुवार को जबरदस्त बढ़त के साथ 1404 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 1436.45 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1389.75 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.20 बजे कंपनी के शेयर 136.70 रुपये या 10.59% की बढ़त के साथ 1428.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 मई 2016)
Add comment