आज शुक्रवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी उनमें यूनाइटेड स्पिरिट्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, वीए टेक वैबैग, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, यूएफओ मूवीज इंडिया और एनटीपीसी शामिल हैं।
यूनाइटेड स्पिरिट्स : यूनाइटेड स्पिरिट्स को वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में 8.99 करोड रुपये का नुकसान हुआ, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,799.2 करोड़ रुपये था।
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में 1,599.05 करोड रुपये का लाभ हुआ, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,412.48 करोड़ रुपये था।
वीए टेक वैबैग : कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की आखरी तिमाही में हुए 70.50 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 के समान समय में 68.54 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया : शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को पिछले वित्त वर्ष की आखरी तिमाही में हुए 101.49 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 के समान समय में 7.02 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
जेट एयरवेज : कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की आखरी तिमाही में हुए 1,728.99 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 के समान समय में गिरावट के साथ 1,356.44 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
डीएलएफ : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
यूएफओ मूवीज इंडिया : कंपनी का तिमाही लाभ 48.4% की बढ़त के साथ 17.7 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
आरपीजी लाइफ साइंसेज : आरपीजी लाइफ साइंसेज ने अपनी बायोटेक यूनिट के हस्तांतरण और बिक्री की मंजूरी दे दी है।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स : क्रॉम्पटन ग्रीव्स अपने तिमाही नतीजे प्रस्तुत करेगी।
एनटीपीसी : कंपनी 1,072.50 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करेगी। (शेयर मंथन, 27 मई 2016)
Add comment