बजाज इलेक्ट्रिक्ल्स के शेयर में सोमवार को सुबह से ही गिरावट देखी जा रही है।
तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद यह गिरावट और बढ़ गयी। कारोबार बंद होने पर कंपनी के शेयर 18.15 रुपये या 7.14% की भारी गिरवट के साथ 235.95 रुपये पर बंद हुआ । कारोबार के दौरान यह 257 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 233.05 रुपये तक गया। वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में कंपनी का लाभ 26.01% घट कर 34.69 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 46.89 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समय कंपनी की आय 1325.37 करोड़ रुपये के मुकाबले 2.98% बढ़ कर 1,364.98 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी को 95.61 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। पिछले करोबारी साल के अंत में कंपनी को 13.95 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 8.11% बढ़ कर 4,634.80 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2014-15 के अंत में कंपनी की आय 4,286.80 करोड़ रुपये रही थी।
Add comment