
बीएसई में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के शेयर में आज मंगलवार को सुबह से ही गिरावट देखने को मिल रही है।
आज यह शेयर सोमवार 42.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 42.75 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.06 बजे कंपनी के शेयर 1.35 रुपये या 3.14% की गिरावट के साथ 41.60 रुपये पर चल रहा है। कंपनी कल रात को तिमाही नतीजों की घोषणा की थी। जिसका असर कंपनी के शेयरों पर साफ देखा जा सकता है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) को वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में 1,230.93 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 334.22 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय भी 11,885.76 करोड़ रुपये से 2.9% घट कर 11,545.07 करोड़ हो गयी है। कंपनी का कुल खर्च 11,183.66 करोड़ रुपये से बढ़ कर 13,273.65 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी को 4,137.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 2092.68 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस दौरान कंपनी की आय 46731.55 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.90% घट कर 39,766.84 करोड़ रुपये हो गयी है। (शेयर मंथन, 31 मई 2016)
Add comment