बीएसई में टाटा मोटर्स के शेयर में मंगलवार सुबह से ही तेजी देखी जा रही है।
यह शेयर मजबूती के साथ 456.30 रुपये पर खुला। पूर्वाह्न करीब 11 बजे कंपनी के शेयर 26.10 रुपये या 6.21% की बढ़त के साथ 446.65 रुपये पर चल रहा है। कंपनी ने कल शाम को तिमाही नतीजों की घोषणा की है। जिसका असर कंपनी के शेयर में साफ दिख रहा है। टाटा मोटर्स का लाभ वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में दो गुना बढ़ कर 5,177.06 करोड़ हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 1,716.50 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस अवधि में कंपनी की आय 68,022.89 करोड़ रुपये से 18.97% बढ़ कर 80,933.04 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 21.18% घट कर 11,023.75 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी को 13,986.29 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समय कंपनी की आय 264,057.72 करोड़ रुपये से 4.72% बढ़ कर 276,542.83 करोड़ रुपये हो गयी है। (शेयर मंथन, 31 मई 2016)
Add comment