आज बुधवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन चुनिंदा शेयरों पर नजर रहेगी उनमें एचपीसीएल, ग्लेनमार्क फार्मा, सिम्प्लेक्स प्रोजेक्ट्स, ओएनजीसी, मनाली पेट्रोकेम और गुजरात स्टेट पेट्रोनेट शामिल हैं।
ग्लेनमार्क फार्मा : कंपनी के निदेशक मंडल ने विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड जारी कर के 20 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए अनुमति दे दी है।
एचपीसीएल : पैट्रोल के दामों में 2.6 रुपये प्रति डॉलर की बढ़त हुई है।
सिम्प्लेक्स प्रोजेक्ट्स : कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की आखरी तिमाही में 33.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जो कि पिछले वर्ष के समान समय में 16.6 करोड़ रुपये था।
ओएनजीसी/गुजरात स्टेट पेट्रोनेट : गुजरात स्टेट पेट्रोनेट केजी बेसिन में ओनएनजीसी को हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है।
मनाली पेट्रोकेम : कंपनी वैश्विक स्तर पर अपना विस्तार करने के लिए 150 करोड़ रुपये के निवेश से 5 एप्लीकेशन सेंटर बनाने की योजना बना रही है।
मारुति सुजुकी : कंपनी अपने मानेसर स्थित संयंत्र में कल से उत्पादन शुरू करेगी।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स : कंपनी हरपनहल्ली में 8.4 मेगावाट पवन ऊर्जा बिजली संयंत्र की शुरुआत करेगी।
वकरंगी : वकरंगी ने ऐरामेक्स के साथ समझौता किया है।
थोमस कुक : थोमस कुक ने मानकीकृत आवास अनुभव प्रदान करने के लिए विस्ता रूम्स के साथ समझौता किया है। (शेयर मंथन, 01 जून 2016)
Add comment