राज्य के स्वामित्व वाली गुजरात स्टेट पेट्रोनेट (Gujarat State Petronet) ओएनजीसी को हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है।
कंपनी केजी बेसिन में एक बड़ा हिस्सा ओएनजीसी को वित्त की कमी के कारण बेच सकती है। इसके अलावा गुजरात स्टेट पेट्रोनेट इस बिकवाली सौदे से अपना पुनरुद्धार और भविष्य में विस्तार करने के साथ ही 19,576 करोड़ रुपये का कर्ज भी चुका पायेगी।
बीएसई में गुजरात स्टेट पेट्रोनेट का शेयर मंगलवार के 132.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 133.20 रुपये पर खुला है और करीब 10 बजे 0.30 रुपये या 0.23% की बढ़त के साथ 133.15 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले एक महीने की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 143.25 रुपये और निचला स्तर 129.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 जून 2016)
Add comment