
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को अभी अपने मानेसर में स्थित संयंत्र में उत्पादन शुरू करने में समय लगेगा।
मगर इस बीच कंपनी अपने गुड़गाँव वाले संयंत्र में आज से एक बार फिर से उत्पादन शुरू करेगी। सोमवार को ऑटो कम्पोनेन्ट निर्माता सुब्रोस के मानेसर स्थित संयंत्र में आग लगने से मारुति के ये दोनों संयंत्र प्रभावित हुए थे, जिससे अब तक लगभग कंपनी को 10,000 वाहनों के उत्पादन का नुकसान हुआ है। कंपनी के गुड़गाँव संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता 7,00,000 और मानेसर वाले संयंत्र की 8,00,000 वाहनों की है।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर मंगलवार के 4,167.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 4,175.00 रुपये पर खुला और 4,199.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 12 बजे यह 3.00 रुपये या 0.07% की मामूली कमजोरी के साथ 4,164.90 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले एक महीने की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 4,199.90 रुपये और निचला स्तर 3,752.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 जून 2016)
Add comment