सेंचुरी प्लाईबोर्ड (Century Plyboards) की सहायक कंपनी इनोवेशन पेसिफिक सिंगापुर ने अपनी एक नयी सहायक कंपनी की शुरुआत की है।
वियतनाम में शुरू की गयी इस कंपनी का नाम वियतनाम इनोवेशन पेसिफिक है, जिसे निवेश और उपक्रम अचल संपत्ति की गतिविधियों, कार्यालय/गोदाम/कारखाना, प्लाईवुड और अन्य लकड़ी के उत्पादों के व्यापार आदि के लिए शुरू किया गया है।
बीएसई में सेंचुरी प्लाईबोर्ड का शेयर बुधवार के 168.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 168.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे कंपनी का शेयर 1.30 रुपये या 0.77% की गिरावट के साथ 167.30 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 219.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 135.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 02 जून 2016)
Add comment