भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Bharat Petroleum Corporation) ने बीएसई को शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बारे में सूचित किया है।
कंपनी को अपने शेयरधारकों से विदेशी संस्थागत निवेशकों की कुल शेयरधारिता बढ़ाने की मंजूरी मिल गयी है। शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद अब कंपनी में विदेशी संस्थागत निवेशकों की कुल शेयरधारिता अब 24% से बढ़ कर 49% तक हो सकेगी।
बीएसई में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन का शेयर गुरुवार को 1,002.10 रुपये पर बंद होकर आज शुक्रवार को मजबूती के साथ 1,010.00 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे यह 3.65 रुपये या 0.36% की बढ़त के साथ 1,005.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 जून 2016)
Add comment