
कैपिटल फर्स्ट (Capital First) ने बीएसई को 50 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मिली निदेशक मंडल की मंजूरी की जानकारी दी है।
कंपनी इसमें से 25 करोड़ रुपये सूचीबद्ध, रेटेड, असुरक्षित गैर-परिवर्तनीय प्रतिभूतियों को डिबेंचर की प्रकृति में जारी कर के और 25 करोड़ रुपये ग्रीन शू ऑप्शन द्वारा प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जुटायेगी।
बीएसई में शुक्रवार को कैपिटल फर्स्ट का शेयर 4.35 रुपये या 0.77% की बढ़त के साथ 567.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। कल के पूरे कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 578.00 रुपये और निचला स्तर 320.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जून 2016)
Add comment