बीएसई में जुबिलेंट लाइफ साइंसेज के शेयर में सोमवार सुबह से ही तेजी देखी जा रही है।
यह शेयर आज बढ़त के साथ 366.25 रुपये पर खुले। कोरबार के दौरान यह 374 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 366.25 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.30 बजे कंपनी के शेयर 15.55 रुपये या 4.41% की बढ़त के साथ 368.50 रुपये पर चल रहा है। कंपनी को अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए)से केपरा इंजेक्शन के जेनरिक संस्करण लावाटिरासेटम इंजक्शन के लिए अंतिम मंजूरी मिल गयी है। जिसका असर कंपनी के शेयर पर साफ देखा जा सकता है। इस इंजेक्शन का उपयोग मिर्गी के इलाज के लिए किया जायेगा। (शेयर मंथन, 06 जून 2016)
Add comment