एनबीसीसी इंडिया (NBCC India) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को लगभग 1,900.79 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
कंपनी ने बताया है कि इसे यह ठेके मई महीने में मिले हैं।
बीएसई में एनबीसीसी इंडिया का शेयर शुक्रवार के 194.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 196.70 रुपये पर खुला, जो कि कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर भी रहा। साथ ही आज यह 187.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 4.05 रुपये या 2.08% की गिरावट के साथ 190.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 जून 2016)
Add comment