आज मंगलवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन शेयरों पर रहेगी नजर उनमें आईसीआईसीआई बैंक, गैमन इन्फ्रा, प्रिज्म सीमेंट, विप्रो, जिंदल स्टील और रेडिंग्टन
आईसीआईसीआई बैंक : बैंक गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों से 25,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगा।
गैमन इन्फ्रा : कंपनी की तिमाही आमदनी 48.7 करोड़ रुपये बढ़ कर 74.1 करोड़ रुपये रही। साथ ही लाभ 0.97 करोड़ रुपये से बढ़ कर 38.5 करोड़ रुपये रहा।
प्रिज्म सीमेंट : कंपनी बीएलए पावर में 15.2% हिस्सेदारी 21 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
विप्रो : कंपनी 3000 के इंजीनियरों का काम करने के लिए एआर प्लेटफार्म की शुरुआत करेगी, जिसके नतीजे में कंपनी को 4.65 करोड़ डॉलर की बचत होगी।
रेडिंग्टन : हेरौ इन्वेस्टमेंट्स कंपनी के 41 लाख शेयर बेचेगा।
जिंदल स्टील : कंपनी 920 मेगावाट कैप्टिव पावर योजना को अपनी सहायक कंपनी को बेचने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगा।
गोवा कार्बन : कंपनी का मई उत्पादन 19,976 एमटी रहा, जो कि पिछले महीने में 8,268 एमटी रहा था।
एमओआईएल : शेयरों की वापस खरीद के लिए आज कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होगी।
वेदांता रिसोर्सेज : कंपनी अपने जस्ता व्यापार में 50 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
मैंगलोर केमिकल्स : कंपनी ने बारिश के बाद यूरिया उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है। (शेयर मंथन, 07 जून 2016)
Add comment