जिंदल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel & Power) को अपना एक संयंत्र अपनी सहायक कंपनी को बेचने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी की जरूरत है।
कंपनी यह मंजूरी मिलने के बाद 920 मेगावाट कैप्टिव पावर संयंत्र जिंदल पावर को बेचेगी। साथ ही जिंदल स्टील ऐंड पावर जिंदल पावर का 1,000 मेगावाट वाला संयंत्र जेएसडब्ल्यू एनर्जी को देने के लिए भी शेयरधारकों की मंजूरी लेना चाहती है।
बीएसई में जिंदल स्टील ऐंड पावर का शेयर सोमवार के 61.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 62.20 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे कंपनी का शेयर 0.15 रुपये या 0.24% की मामूली गिरावट के साथ 61.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 जून 2016)
Add comment