गोवा कार्बन (Goa Carbon) के शेयर में आज लगभग 19% की शानदार तेजी देखने को मिली है।
दरअसल कंपनी ने अपने मई महीने में हुए कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक के उत्पादन और बिक्री के आँकड़े पेश किये हैं। कंपनी ने अपने तीन संयंत्रों बिलासपुर, गोवा और पाराद्वीप में क्रमश: 2,164.100 एमटी, 6,221.500 एमटी और 11,591.000 एमटी कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक का उत्पादन किया है, जिसका कुल मूल्य 26.13 करोड़ रुपये है। इस उत्पादन में से कंपनी ने इन्हीं संयंत्रों में से 1,536.000 एमटी, 4,080.762 एमटी और 8,243.400 एमटी की बिक्री की है, जिसकी कुल कीमत 26.33 करोड़ रुपये है।
बीएसई में गोवा कार्बन का शेयर सोमवार के 83.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 89.00 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 15.75 रुपये या 18.94% की शानदार बढ़त के साथ 98.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 जून 2016)
Add comment