
खबरों के अनुसार वेदांत (Vedanta) 50 करोड़ डॉलर या लगभग 3,350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी यह निवेश अपने जिंक व्यापार में करेगी। यह रकम चालू वित्त वर्ष के कंपनी के कुल पूंजीगत खर्च की लगभग आधी है। कंपनी का जिंक व्यापार भारत के अलावा नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड तक फैला है।
बीएसई में वेदांत का शेयर सोमवार के 106.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 107.50 रुपये पर खुला और 108.35 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। वेदांता का शेयर आज अधिकतर समय लाल रेखा से ऊपर ही रहा है। करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 1.85 रुपये या 1.74% की बढ़त के साथ 108.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 जून 2016)
Add comment