
गुरुवार को कारोबार के दौरान खबरों की वजह से जिन शेयरों पर नजर रहेगी उनमें डॉ रेड्डीज लैब, टाटा मोटर्स, भारती इन्फ्राटेल, ल्युपिन, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा और विप्रो शामिल हैं।
डॉ रेड्डीज लैब : अमेरिकी एजेंसी ने कंपनी दवा की पैकेजिंग के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए सिविल दंड की माँग की है।
टाटा मोटर्स : कंपनी की वैश्विक बिक्री मई 2016 में 10% की बढ़त के साथ 87,414 इकाई रही।
ल्युपिन : ल्युपिन ने अमेरिका में अपने एक इंजेक्शन की 54,000 से अधिक शीशियों को विनिर्माण नियमों के उल्लंघन के चलते वापस मंगाया है।
भारती इन्फ्राटेल : कंपनी गुड़गाँव आधारित कंपनी टावर विजन को खरीदने पर विचार रही है, जिसका कुल मूल्य करीब 4,000 करोड़ रुपये आंका जा रहा है।
सन फार्मा : सन फार्मा ने बुधवार को सनस्क्रीन उत्पाद सनक्रोस को दोबारा बाजार में उतारा है।
विप्रो : विप्रो ने माउंटेन व्यू आधारित औथेन्टिस इंक के साथ एक समझौता किया है। औथेन्टिस इंक 3 डी प्रिंटिंग तकनीक और परामर्श की एक प्रदाता है।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज : एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने ग्राहकों के लिए स्मार्ट वाहन की पेशकश को बढ़ाने के लिए मोविमेंटो ऐंड राइटवेयर के साथ समझौता किया है।
बीपीसीएल : भारतीय रिजर्व बैंक ने बीपीसीएल को विदेशी निवेश की सीमा बढ़ा कर 49% करने की अनुमति दे दी है।
विपुल : कंपनी ने बताया है कि इसने गुड़गाँव में आरोहन परियोजना के पहले चरण में 26% फ्लैटों को 303 करोड़ रुपये में बेचा है।
एरोज इंटरनेशनल : एरोज इंटरनेशनल ने बताया है कि एरोज अब एप्पल टीवी पर शुरू किया गया है। (शेयर मंथन, 09 जून 2016)
Add comment