तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries) ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिये हैं।
कंपनी के तिमाही और सालाना घाटे में बढ़त हुई है, जबकि इन दोनों अवधियों में कंपनी की आमदनी में गिरावट आयी है। कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 और इसकी अंतिम तिमाही में क्रमश: 266.03 करोड़ रुपये और 103.98 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि पिछले वर्ष और इसकी चौथी तिमाही में कंपनी को 34.50 करोड़ रुपये और 59.17 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसके अलावा कंपनी की आमदनी वित्त वर्ष 2015-16 और इसकी अंतिम तिमाही में क्रमश: 372.38 करोड़ रुपये और 89.66 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वर्ष और इसकी चौथी तिमाही में 551.33 करोड़ रुपये और 110.06 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में तिलकनगर इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार के बंद स्तर के मुकाबले बिना बढ़त या गिरावट के 16.25 रुपये के स्तर पर ही खुला है। करीब पौने 10 बजे कंपनी का शेयर 0.30 रुपये या 1.85% की गिरावट के साथ 15.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 जून 2016)
Add comment