जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) ने बीएसई को अपने निदेशक मंडल की उप-समिति की 15 जून को होने वाली बैठक की जानकारी दी है।
इस बैठक में जिंदल स्टेनलेस हिसार के 366.18 करोड़ रुपये के ऋण को इक्विटी शेयरों में परिवर्तित करने पर विचार किया जायेगा। कंपनी को इसके लिए पहले ही पंजाब और हरियाणा कोर्ट की मंजूरी मिल चुकी है। जिंदल स्टेनलेस और जिंदल स्टैनलेस हिसार दोनों ही जिंदल समूह की कंपनियाँ हैं।
जिंदल स्टेनलेस का शेयर शुक्रवार को बीएसई में 0.05 रुपये की मामूली गिरावट के साथ खुलने के बाद 0.10 रुपये या 0.65% की बढ़त के साथ 15.40 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान यह 15.80 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 15.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 33.50 रुपये और निचला स्तर 14.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 जून 2016)
Add comment