
खबरों के अनुसार वेदांत (Vedanta) नीलामी के जरिये कोयला खदानों का अधिग्रहण करने पर विचार कर रही है।
कंपनी अपने अधिक ऊर्जा की खपत वाले ऐल्युमीनियम संयंत्र के लिए कोयला खदानों का अधिग्रहण करना चाहती है। वेदांत ने कहा है कि कंपनी अपनी कोयले की आवश्यक्ता को पूरा करने के लिए कई कदम उठा रही है। साथ ही कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष में कम कीमत वाले कोयला आयात और नीलाम कोयले से लागत को अनुकूल करेगी।
बीएसई में वेदांत का शेयर शुक्रवार के 116.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 115.80 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे कंपनी का शेयर 2.30 रुपये या 1.97% की गिरावट के साथ 114.40 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसका उच्च स्तर 189.20 रुपये और निचला स्तर 58.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जून 2016)
Add comment