डॉ रेड्डीज लैब (Dr. Reddys Lab) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने टेवा फार्मास्युटिकल और ऐलरगन पीएलसी की एक सहयोगी कंपनी के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने अमेरिका में आठ नये संक्षिप्त दवा अनुप्रयोगों (एएनडीए) के एक पोर्टफोलियो को खरीदने के लिए यह समझौता करीब नकद 2,300 करोड़ रुपये में किया है। कंपनी के सह-अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जीवी प्रसाद ने कहा है कि यह समझौता हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूती देने के अलावा अमेरिकी बाजार में हमें अधिक उपयुक्त बनने में मदद करेगा।
बीएसई में डॉ रेड्डीज लैब का शेयर शुक्रवार के 3,064.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 3,095.00 रुपये पर खुला है। करीब 2.30 बजे कंपनी का शेयर 28.00 रुपये या 0.91% की बढ़त के साथ 3,092.60 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसका उच्च स्तर 4,382.95 रुपये और निचला स्तर 2,750.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जून 2016)
Add comment