मैन इंडस्ट्रीज (Man Industries) ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है।
कंपनी ने अपने गुजरात में स्थित संयंत्र में स्टेट ऑफ आर्ट 5,600 टन हाइड्रोलिक जेसीओ प्रेस की सफलतापूर्वक शुरुआत कर दी है, जिसे स्वदेश में और यहीं की गयी किये अनुसंधान, विकास और तकनीकी जानकारी के साथ तैयार किया गया है।
बीएसई में मैन इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार के 59.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 60.25 रुपये पर खुला है। कारोबार के अंत में यह गिरावट के साथ 59.95 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसका उच्च स्तर 128.40 रुपये और निचला स्तर 48.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जून 2016)
Add comment