बुधवार के कारोबार में खबरों के कारण जिन शेयरों पर नजर रहेगी उनमें इन्फोसिस, आदित्य बिड़ला नुवो, कोल इंडिया, दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और भारती इंफ्राटेल शामिल हैं।
इन्फोसिस : खबरों के अनुसार कंपनी ने पिछले 2 वर्षों में बाजार मूल्य में 1,00,000 करोड़ रुपये बढ़ाये हैं।
आदित्य बिड़ला नुवो : कंपनी की साझा उद्यम कंपनी आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस में एमएमआई स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट्स ने 49% हिस्सेदारी प्राप्त की है।
कोल इंडिया : कोल इंडिया की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोल्फील्ड्स के निदेशक मंडल ने इसे प्रति 1,000 रुपये 8,46,359 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों की खरीद वापसी की मंजूरी दे दी है।
दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन : कंपनी ने 400 करोड़ रुपये मूल्य के सुरक्षित प्रतिदेय गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने का प्रस्ताव रखा है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : बैंक टीयर 2 बॉंड के जरिये अपना पूँजी फंड बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
भारती इंफ्राटेल : कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले 4.70 करोड़ इक्विटी शेयरों को 425 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर वापस खरीदने (बायबैक) की घोषणा की है।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स : कंपनी ने बताया है कि एचडीएफसी म्यूचुअल फंड्स ने इसके 168 करोड़ रुपये के शेयर बेच कर अपनी 2.01% हिस्सेदारी घटा ली है।
पंजाब नेशनल बैंक : बैंक ने मार्च 2016 तक के जान-बूझकर बकाएदारों की सूची जारी कर दी है, जिन पर कुल 11,486.15 करोड़ रुपये का कर्जा है।
टाटा पावर : कंपनी 30 करोड़ डॉलर में रिसर्जेंट पावर में 25% हिस्सेदारी खरीदेगी।
अरविंदो फार्मा : कंपनी को मिनोसाइक्लिन हाइड्रोक्लोराइड मौखिक गोलियों के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है। (शेयर मंथन, 15 जून 2016)
Add comment