
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने मार्च 2016 तक के इरादतन चूककर्ताओं की सूची जारी की है।
कंपनी ने इस सूची में 913 लोगों के नाम बताये हैं, जिन पर 11,486.15 करोड़ रुपये का कर्जा है। कंपनी ने इससे पहले फरवरी में एक ऐसी ही सूची जारी की थी, जिसके बाद 9 और इरादतन चूककर्ता बढ़े, जो कि बैंक के 616 करोड़ रुपये के ऋणी हैं।
बीएसई में पंजाब नेशनल बैंक का शेयर मंगलवार के 89.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 91.40 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे कंपनी के शेयर में 0.90 रुपये या 1.01% की बढ़त के साथ 90.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 180.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 69.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 15 जून 2016)
Add comment