गुरुवार के कारोबार में खबरों की वजह से जिन शेयरों पर नजर रहेगी उनमें टाटा पावर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्पाइस मोबिलिटी, टाटा स्पॉंज, जिंदल स्टेनलेस, इंडियन ऑयल और यूपीएल शामिल हैं।
टाटा पावर : कंपनी ने 575 करोड़ रुपये मूल्य के असुरक्षित गैर-संचयी, प्रतिदेय, कर योग्य, सूचीबद्ध, रेटेड गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी और आवंटित किये हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल ने बैंक के पाँच सहायक बैंकों बीकानेर ऐंड जयपुर स्टेट बैंक, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद के साथ ही भारतीय महिला बैंक के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।
ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर : ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर ने लगभग एक महीने बाद नाभा, पटियाला में इकाई में कार्य शुरू किया है।
स्पाइस मोबिलिटी : कंपनी के निदेशक मंडल ने डिजिटॉन के स्पाइस ऑनलाइन में 49% हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इन्फो एज (इंडिया) : कंपनी ने परिवर्तनीय तरजीही शेयरों के माध्यम से वीकेयर टेक्नोलॉजीज में 3 करोड़ का निवेश करते हुए इसकी 11.5% हिस्सेदारी खरीदी है।
जेनसार टेक्नोलॉजीज : जेनसार टेक्नोलॉजीज ब्रिटेन के सबसे बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर फुटकर विक्रेता जॉन लुईस के साथ एक बहु मिलियन बहुवर्षिय प्रबंधित सेवा समझौते की घोषणा की है।
टाटा स्पॉंज आयरन : कंपनी ने कोल इंडिया से प्रति वर्ष 24000 टन ग्रेड जी 4 कोयला लेने के लिए सफलतापूर्वक बोली लगायी है।
जिंदल स्टेनलेस : जिंदल स्टैनलेस को कंपनी के निदेशक मंडल की उप समिति से 2 रुपये प्रति वाले 16,82,84,309 इक्विटी शेयरों को 21.76 रुपये प्रति शेयर जारी करने की मंजूरी मिल गयी है।
यूपीएल : कंपनी ने वेदर रिस्क मैनेजमेंट की 100% हिस्सेदारी खरीद ली है।
इंडियन ऑयल : कंपनी ने पेट्रोल के दामों में प्रति लीटर 5 पैसे और डीजल की कीमतों में 1.26 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। (शेयर मंथन, 16 जून 2016)
Add comment