
सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin CreditCare) ने बीएसई को निदेशक मंडल की कार्य समिति द्वारा लिए गये एक बड़े फैसले की जानकारी दी है।
समिति ने 10 लाख रुपये प्रति वाले 680 डिबेंचर रेटेड, सूचीबद्ध, सुरक्षित, प्रतिदेय, हस्तांतरणीय गैर परवर्तनीय डिबेंचर जारी और आवंटित करने का फैसला किया है। कंपनी इन डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करेगी।
बीएसई में सैटिन क्रेडिटकेयर का शेयर बुधवार के 459.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली मजबूती के साथ 461.40 रुपये पर खुला और 470.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 489.70 रुपये तक चढ़ा और 264.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 19.85 रुपये (4.32%) की गिरावट के साथ 440.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 16 जून 2016)
Add comment