
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) 24,500 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही है।
कंपनी यह रकम गैर-परवर्तनीय डिबेंचर जारी कर के जुटायेगी। इसके साथ ही आज कंपनी का शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल का शेयर शुक्रवार के 309.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 309.00 रुपये पर खुल कर बढ़त बनाये हुए है। करीब पौने 12 बजे यह 4.75 रुपये या 1.54% की बढ़त के साथ 314.05 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 341.15 रुपये, जबकि निचला स्तर 173.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जून 2016)
Add comment