मुथूट फाइनेंस ने मुथूट इन्श्योरेंस को खरीद लिया है।
कंपनी को निदेशक मंडल से मौजूदा शेयरधारकों से 20 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के हस्तांतरण की मंजूरी मिल गयी है। शेयरों के हस्तांतरण के लिए मंजूरी आरबीआई, इंश्योरेंस नियामक और भारत के विकास प्राधिकरण से भी मंजूरी मिल गयी है। बीएसई में मुथूट फाइनेंस के शेयर मंगलवार को बढ़त के साथ 264.90 रुपये पर खुला। दोपहर करीब 1.05 बजे कंपनी के शेयर 8.15 रुपये या 3.14% की बढ़त के साथ 268 रुपये पर चल रहा है। कंपनी के मौजूदा पूंजीकरण 10,368.08 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 21 जून 2016)
Add comment