खबरों के अनुसार टेक सॉल्यूशंस (Take Solutions) अपना आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन कारोबार बेचेगी।
कंपनी जैव विज्ञान क्षेत्र पर अधिक ध्यान देने के लिए यह बिकवाली करेगी। जैव विज्ञान क्षेत्र से कंपनी अपनी कुल आमदनी का 75% से अधिक हिस्सा प्राप्त करती है। इसके बाद कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में टेक सॉल्यूशंस का शेयर सोमवार के 164.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 166.00 रुपये पर खुला। करीब 2 बजे कंपनी के शेयर में 5.70 रुपये या 3.46% की मजबूती के साथ 170.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 210.50 रुपये के स्तर तक ऊपर चढ़ा और 92.30 के स्तर तक नीचे गिरा है। (शेयर मंथन, 21 जून 2016)
Add comment