
इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने 4,33,345 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले इन शेयरों को केवल कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना का इस्तेमाल करने वाले दानभोगियों को आवंटित किया है।
बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर मंगलवार को 1,090.90 रुपये के स्तर पर बंद होकर में आज गिरावट के साथ 1,085.30 रुपये के स्तर पर खुला, जो कि आज इसका निचला स्तर भी रहा। कारोबार के अंत में इंडसइंड बैंक का शेयर 4.80 रुपये या 0.44% की गिरावट के साथ 1,086.10 रुपये पर बंद हुआ। इसके साथ ही पिछले 52 हफ्तों में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,132.95 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर चढ़ा है, जबकि इसका निचला स्तर 799.00 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 22 जून 2016)
Add comment