
यूपी, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के करीब 1 दर्जन बिजलीघरों ने कोल इंडिया (Coal India) और इसकी सहायक कंपनियों से और अधिक आपूर्ति रोकने के लिए कहा है।
इसका कारण उन्होनें अधिक भंडार का होना और राज्यों की बिजली की माँग में कमी बताया है।
बीएसई में कोल इंडिया का शेयर बुधवार के 316.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 318.00 रुपये पर खुला । करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयर में 1.40 रुपये या 0.44% की बढ़त के साथ 318.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में एमटीएनएल के शेयर का उच्च स्तर 447.25 रुपये और निचला स्तर 272.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जून 2016)
Add comment