इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) 10 लाख रुपये प्रति कुल 200 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर जारी करेगी।
कंपनी इन सुरक्षित प्रतिदेय गैर परिवर्तनीय डिबेंचरों को 28 सितंबर 2015 को हुई सालाना आम बैठक में मिली शेयरधारकों की मंजूरी के आधार पर जारी करेगी।
बीएसई में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट का शेयर बुधवार के 93.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 93.40 रुपये पर खुला और पूरे कारोबार के दौरान लाल रेखा से नीचे ही रहा। अंत में यह 1.20 रुपये या 1.28% की गिरावट के साथ 92.35 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के शेयर का उच्च स्तर 105.25 रुपये और निचला स्तर 42.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जून 2016)
Add comment