
खबरों के अनुसार टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने चीन में अपनी 11,000 गाड़ियाँ वापस मंगायी हैं।
टाटा मोटर्स ने दोषपूर्ण सेंसर के कारण में चीन में जेगुआर लैंड रोवर की 11,000 से अधिक इकाइयों को वापस मंगाया है। टाटा मोटर्स सभी प्रभावित वाहनों की जाँच करने के साथ ही दोषपूर्ण भागों को नि: शुल्क बदलेगी।
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर गुरुवार के 488.00 रुपये बंद स्तर के मुकाबले आज भारी गिरावट के साथ 439.20 रुपये पर खुल कर 425.00 रुपये तक लुढ़का है। करीब पौने 11 बजे यह 55.00 रुपये या 11.27% की गिरावट के साथ 433.00 रुपये पर चल रहा है। इसके साथ ही पिछले 52 हफ्तों में टाटा मोटर्स का शेयर 489.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और नीचे की ओर समान अवधि में 266.00 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 24 जून 2016)
Add comment