खबरों की वजह से आज जो शेयर नजर में रहेगे उनमें टाटा टेलीसर्विसेज, ऐक्सिस बैंक, गोदरेज प्रॉपर्टीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, एआरएसएस इन्फ्रास्ट्रक्चर और अदानी एंटरप्राइजेज शामिल हैं।
टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र : कंपनी 3,000 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगी।
ऐक्सिस बैंक : ऐक्सिस बैंक कई उपकरणों से 35,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगा।
अबान ऑफशोर : अबान ऑफशोर की सहायक कंपनी को ओएनजीसी से ड्रिलशिप अबान अब्राहम की तैनाती के लिए पुरस्कार का फर्म पत्र मिला है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज : रियल एस्टेट कंपनी ने गोदरेज ऐग्रोवेट के साथ 100 एकड़ आवासीय टाउनशिप विकसित करने के लिए समझौता किया है।
जेएसडब्ल्यू स्टील : कंपनी को 350 अरब के निवेश के साथ झारखंड में एक एकीकृत इस्पात इकाई और कैप्टिव पावर प्लांट की स्थापना के लिए पर्यावरण संबंधी मंजूरी मिली है।
सुजलॉन : खबरों के अनुसार सुजलॉन ग्रुप ने अहमदाबाद नगर निगम के लिए 4.20 मेगावाट के प्रथम विंड प्रोजेक्ट के पूरा और चालू होने की घोषणा की है।
विजया बैंक : बैंक को इक्विटी शेयर जारी करके 9 अरब रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
एआरएसएस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स : कंपनी को ओडिशा में मिट्टी की खुदाई के लिए भारतीय रेलवे से 44.04 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
अदानी एंटरप्राइजेज : कंपनी ने कहा कि प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके इसने 150 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
सेसा आयरन ऑर : खबरों के अनुसार कंपनी को अपनी गोवा में स्थित सभी खानों में मानसून के बाद परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। (शेयर मंथन, 27 जून 2016)
Add comment