गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स ने अमोनिया-IV संयंत्र को बंद कर दिया है।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि अमोनिया-IV संयंत्र आईबीआर कानून आवश्यकताओं के पूरा होने के कारण 9 दिनों के लिए यानी 5 जुलाई तक बंद रहेगा। संयंत्र के बंद होने का उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बीएसई में गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स के शेयर मंगलवार को बढ़त के साथ 72 रुपये पर खुला। पूर्वाह्न करीब 10.25 बजे कंपनी के शेयर 0.95 रुपये या 1.32% की बढ़त के साथ 72.80 रुपये पर चल रहा है। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 57.65 रुपये पर का रहा था। 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 86.70 रुपये का रहा था। (शेयर मंथन, 28 जून 2016)
Add comment