
खबरों के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने सावधि जमा दरों में 0.25% की कटौती की है।
बैंक ने चुनिंदा परिपक्वताओं पर ही यह कटौती की है। इसके अलावा बैंक ने एक वर्ष या इससे अधिक की अवधि में खुदरा सावधि जमा पर ब्याज दर में भी 0.05-0.25% की कटौती की है।
बीएसई में पंजाब नेशनल बैंक का शेयर बुधवार के 104.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 105.10 रुपये पर खुला है। कंपनी का शेयर करीब सवा 11 बजे 0.80 रुपये या 0.77% की बढ़त के साथ 105.25 रुपये पर चल रहा है। कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों में उच्च स्तर 180.50 रुपये और निचला स्तर 69.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 जून 2016)
Add comment