
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ियों की जून बिक्री में 13.9% की गिरावट आयी है।
कंपनी ने जून 2015 में घरेलू बाजार में 1,02,626 वाहनों की बिक्री की थी, जो कि जून 2016 में 10.2% घट कर 92,133 इकाई रह गयी। इसके अलावा कंपनी ने जून 2015 में 12,130 गाड़ियों का निर्यात किया था। इसमें 44.7% की गिरावट आयी और कंपनी जून 2016 में 6,707 गाड़ियों का निर्यात कर सकी। इस तरह कंपनी की कुल बिक्री में 13.9% की कमी आयी।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर आज मामूली बढ़त के साथ खुला। कंपनी का शेयर गुरुवार को 4,185.15 रुपये पर बंद होकर आज 4,194.35 रुपये पर खुला है। करीब पौने 1 बजे यह 19.15 रुपये या 0.46% की कमजोरी के साथ 4,166.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 जुलाई 2016)
Add comment