टाटा मोटर्स (Tata Motors) के कुल वाहनों की बिक्री में जून महीने में निर्यात सहित 8% की बढ़त हुई है।
कंपनी ने जून 2015 में कुल 40,869 गाड़ियों की बिक्री की तुलना में जून 2016 में 44,276 गाड़ियों की बिकवाली की है। इसमें एलसीवी गाड़ियों की बिक्री में 14% और यात्री कारों की बिक्री में 22% की बढ़त हुई है। टाटा मोटर्स के कमर्शियल और यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री में 8% की बढ़त हुई है।
बीएसई में टाटा मोटर्स के शेयर में शुक्रवार को कमजोरी रही। कल यह मजबूती के साथ खुलने के बावजूद 1.35 रुपये या 0.29% की गिरावट के साथ 457.90 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबार में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 464.80 रुपये रहा, जबकि नीचे की तरफ यह 455.00 रुपये तक लुढ़का। (शेयर मंथन, 02 जूलाई 2016)
Add comment