
सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) 4,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है।
बैंक यह रकम शेयरों की बिक्री सहित विभिन्न उपकरणों द्वारा व्यापार की आवश्यकताओं को पूरा और वैश्विक पूंजी पर्याप्तता नियमों का पालन करने के लिए करेगा। बैंक 4,300 करोड़ रुपये में से 1,700 करोड़ रुपये इक्विटी शेयर जारी कर के, 1,000 करोड़ रुपये बेसल III कम्प्लाइंट अतिरिक्त टियर-I बॉंडों से और टियर-II बॉंडों से 1,600 करोड़ रुपये जुटायेगा।
बीएसई में सिंडिकेट बैंक के शेयर में शुक्रवार को करीब 12 बजे गिरावट का दौर रहा और इसके बाद इसमें बढ़त जारी रही। बढ़त के साथ खुल कर कारोबार के अंत में यह 0.60 रुपये या 0.82% की मजबूती के साथ 73.40 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबार में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 73.90 रुपये रहा, जबकि नीचे की तरफ यह 72.50 रुपये तक लुढ़का। (शेयर मंथन, 02 जूलाई 2016)
Add comment