ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) ने अपने नागड़ा स्थित संयंत्र में एक बार फिर से उत्पादन शुरू कर दिया है।
कंपनी ने अपने स्टेपल फाइबर संयंत्र में पानी की कमी के कारण पिछले महीने उत्पादन बंद कर दिया था। कंपनी ने मानसून के आगमन और पानी की उपलब्धता में सुधार होने से इस संयंत्र में फिर से उत्पादन की शुरुआत की है।
बीएसई में ग्रासिम इंडस्ट्रीज का शेयर सोमवार के 355.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 359.00 रुपये पर खुला और कारोबार के अंत में 2.85 रुपये या 0.80% की बढ़त के साथ 358.15 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 500.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 302.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2016)
Add comment