ओरिएंट पेपर ऐंड इंडस्ट्रीज की रेटिंग्स में सुधार हुआ है।
कंपनी की रेटिंग्स में यह सुधार भारत की स्वतंत्र क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर ने किया है। केयर ने कंपनी की बैंक सुविधाओं और वाणिज्यिक पत्र की रेटिंग्स को केयर ए- से केयर ए कर दिया है। बीएसई में ओरिएंट पेपर के शेयर मंगलवार को 2.90 रुपये या 5.61% की बढ़त के साथ 54.60 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 55.85 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 51 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2016)
Add comment