![](/plugins/content/valaddthis/valaddthis/images/addthis-long.gif)
शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Shipping Corporation of India) इस महीने ईरान की जलयात्रा दोबारा शुरू करेगी।
2012 में ईरान पर इसके परमाणु कार्यक्रम के कारण लगे प्रतिबंधों के कारण कंपनी तेल और अन्य लदान के लिए बीमा कवर प्राप्त करने योग्य नहीं थी, जिसके कारण कंपनी ने अपनी ईरानी जलयात्रा रोक दी थी। हालांकि अभी यह तय नहीं किया गया है कि कंपनी की ओर से कौन सा जहाज ईरान रवाना होगा।
बीएसई में मंगलवार को शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर मामूली बढ़त के साथ खुलने के बाद अंत में 5.20 रुपये या 7.64% की मजबूती के साथ 73.25 रुपये पर बंद हुआ। कल के कारोबार के दौरान शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर 74.80 रुपये के उच्च स्तर चढ़ा और 68.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 100.90 रुपये और निचला स्तर 52.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2016)
Add comment