स्किपर (Skipper) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को 100 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
कंपनी को ये ठेके घरेलू बाजार सहित केन्या, कैमरून, कांगो, घाना और मलेशिया में ट्रांसमिशन और सबस्टेशन टावर्स की आपूर्ति, खंभे और स्टील कोण के वितरण के लिए मिले हैं।
बीएसई में मंगलवार को स्किपर के शेयर ने मामूली बढ़त के साथ शुरुआत की और कारोबार के अंत में 3.65 रुपये या 2.27% की गिरावट के साथ 157.25 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान स्किपर का शेयर 162.00 रुपये के उच्च स्तर चढ़ा और 156.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 219.90 रुपये और निचला स्तर 116.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2016)
Add comment