बीजीआर एनर्जी की रेटिंग्स में संशोधन किया गया है।
कंपनी की रेटिंग्स में यह सुधार भारत की स्वतंत्र क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ब्रिकवर्क रेटिंग्स इंडिया और केयर ने किया है। केयर ने दीर्घकालिक बैंक सुविधाओं के लिए केयर बीबीबी+ और अल्पकालिक बैंक सुविधाओं के लिए केयर बीबीबी+केयर ए2 रेटिंग्स दी है। ब्रिकवर्क रेटिंग्स इंडिया ने दीर्घकालिक निधि आधारित कार्यशील पूंजी को बीडब्लूआर+ और अल्पकालिक गैर निधि आधारित क्रेडिट पत्र/ बैंक गारंटी को बीडब्लूआर ए2 रेटिंग्स दी है। बीएसई में बीजीआर एनर्जी के शेयर शुक्रवार को 2.65 रुपये या 2.08% की गिरावट के साथ 124.75 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 128.45 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 123.70 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2016)
Add comment