सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) के जून महीने के उत्पादन और बिक्री में गिरावट हुई है।
कंपनी का उत्पादन पिछले वर्ष जून में 1,30,905 एमटीएस रहा था, जो कि इस वर्ष 1% की गिरावट के साथ 1,30,035 एमटीएस रहा। कंपनी की बिक्री भी समान अवधियों में 1,54,032 एमटीएस से 20% गिरावट के साथ 1,23,409 एमटीएस रही।
बीएसई में सागर सीमेंट्स का शेयर शुक्रवार के 680.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 687.00 रुपये पर खुला है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 719.00 रुपये और निचला स्तर 305.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2016)
Add comment