कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) अमेरिका में 1 अगस्त से एक नयी दवा बेचने की शुरुआत करेगी।
कंपनी वहाँ अपनी सहायक कंपनी जायडस फार्मा के साथ मिल कर ऐसेकोल एचडी की बिक्री शुरू करेगी। ऐसेकोल एचडी अल्सरेटिव कोलाइटिस के उपचार की दवाई है।
बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर मंगलवार को 371.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 370.50 रुपये पर खुला है। इसके अलावा कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर 454.40 रुपये और निचला स्तर 295.50 रुपये रहा है। करीब सवा 11 बजे यह 6.30 रुपये या 1.70% की गिरावट के साथ 364.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2016)
Add comment